इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर पानी भरने को लेकर हुए विवाद में एक शख्स ने पड़ोसी को चाकू मार दिया। लहूलुहान हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों में मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने गुनाह कबूल कर लिया है।
कोतवाली थाना सीएसपी हरीश मोटवानी के मुताबिक वारदात गोमा की फेल में हुई। यहां रहने वाला कल्लन पिता भेरू पठान गन्ने के जूस का ठेला लगाता है। पास ही जीतू उर्फ जितेंद्र रहता है। दोनों के घरों के बीच सरकारी नल लगा है। यहीं से दोनों और मोहल्ले के दूसरे लोग पानी भरते हैं। बुधवार दोपहर भी नल आए। यहां जीतू पानी भरने पहुंचा।
वहीं, कल्लन की पत्नी भी पानी भरने पहुंची। दोनों ही पहले पानी भरना चाहते थे। इसी बात पर दोनों में कहासुनी हो गई। शोर सुनकर जीतू बाहर आ गया। कल्लन ने जीतू डंडा मार दिया। गुस्से में जीतू ने भी कल्लन को चाकू मार दिया। घायल अवस्थ में कल्लन को अस्पताल ले जाया गया, जहां मौत हो गई। सूचना पर टीआई कमलेश शर्मा व अन्य मौके पर पहुंचे और जीतू को गिरफ्तार कर लिया।