इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के राऊ थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक युवक ने आत्मदाह की कोशिश की। जली हालत में उसे लोगों ने एमवाय अस्पताल पहुंचाया। युवक ने आत्मदाह क्यों किया, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है।
बुधवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान जसविंदर पिता लक्ष्मण निवासी गोकुल कॉलोनी के रूप में हुई है। उसके भाई भूपेंद्र लोधी ने पुलिस को बताया कि रात में गुरुकुल स्कूल के पास जसविंदर ने खुद को आग के हवाले कर दिया था। उसे गंभीर हालत में एमवाय अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई।
जसविंदर एक ठेकेदार के साथ मिलकर बिजली का काम किया करता था। उसकी चार साल पहले शादी हुई थी।लेकिन पति-पत्नी दोनों साथ नहीं रह रहे थे। उसने आत्महत्या क्यों कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।