इंदौर। कांग्रेस नेता एवं विधायक संजय शुक्ला ने इंदौर नगर निगम के महापौर पद के चुनाव में कांग्रेस पार्टी की तरफ से टिकट के लिए लविंग तेज कर दी है। अपने विरोधियों को हतोत्साहित करने के लिए उन्होंने प्रचारित करवाया है कि प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने उनका नाम फाइनल कर दिया है।
कमलनाथ ने इंदौर महापौर प्रत्याशी के लिए संजय शुक्ला का नाम फाइनल किया: समर्थकों का दावा
विधायक संजय शुक्ला के मित्र पत्रकारों ने इंदौर की लोकल अखबारों में इस तरह की कुछ खबरें प्रकाशित की है। समाचारों की शीर्षक में 'संजय शुक्ला का टिकट फाइनल' बताया गया है जबकि खबर के अंदर संजय शुक्ला को रेस में सबसे आगे बताया जा रहा है। दावा किया गया है कि भोपाल में आयोजित बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने इंदौर महापौर पद के प्रत्याशी के तौर पर संजय शुक्ला के नाम को फाइनल कर दिया है।
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से आधिकारिक घोषणा नहीं
समाचार लिखे जाने तक मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के लिए किसी भी प्रत्याशी के नाम को आधिकारिक रूप से घोषित नहीं किया गया है। कांग्रेस का कल्चर सभी जानते हैं। नाम वापसी के दिनांक तक कांग्रेस पार्टी में प्रत्याशी के नाम बदल जाते हैं।