इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के सुमन नगर क्षेत्र में एक युवती शादी करने से मना किया तो दूसरे पक्ष ने युवती को पीट दिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
इंदौर के सुमन नगर की रहने वाली लक्ष्मी पुत्री मनोहर सोनी ने छोटी खजरानी के आरोपित अभिषेक कुशवाह और राकेश के खिलाफ मारपीट की शिकायत की है। विजय नगर थाना पुलिस के मुताबिक लक्ष्मी ने बताया कि आरोपित रिश्ते की बात को लेकर पीछे पड़े हुए थे।
शादी करने के लिए मना किया तो आरोपित घर पर आए और मारपीट की। जाते हुए उन्होंने कहा कि शादी के लिए मना किया तो वे जान से खत्म कर देंगे। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।