JABALPUR में कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राईव, 10वीं से लेकर इंजीनियरिंग तक सबके लिए JOB - MP NEWS

NEWS ROOM
जबलपुर।
आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के संकल्प को साकार करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के निर्देशानुसार जिला रोजगार कार्यालय चतुर्थ तल उद्योग भवन कंटगा टीवी टावर के पास जबलपुर द्वारा कार्यालय परिसर में 08 फरवरी से 18 फरवरी तक प्रात: 11 बजे से शाम 4 बजे तक कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राईव का आयोजन किया जाना है।

जबलपुर में दसवीं से लेकर इंजीनियरिंग तक सबके लिए Job opportunity

कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राईव में बैंकिंग, इंश्योरेंस, सेल्स मार्केटिंग, एग्रीकल्चर, ऑटोमोबाईल, सिक्युरिटी, टेक्सटाईल्स, बीपीओ आदि निजी क्षेत्र की कंपनियां भाग लेंगी। निजी क्षेत्रों में रोजगार के इच्छुक आवेदक जो 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक, आईटीआई एवं विभिन्न तकनीकी डिप्लोमा धारी हैं तथा जिनकी आयु 18 से 30 वर्ष हों, अपनी मार्कशीट आधार कार्ड, फोटो तथा रिज्यूम आदि सहित उपस्थित होकर कंपनी प्रतिनिधियों से संपर्क कर साक्षात्कार में सम्मिलित हो सकते हैं।

जबलपुर Recruitment drive का हेल्पलाइन नंबर

अधिक जानकारी के लिये दूरभाष क्रमांक 0761-4007028 पर संपर्क कर सकते है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि रिक्रूटमेंट ड्राईव में मास्क पहनना तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!