भोपाल। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ इन दिनों सत्तारूढ़ दल भाजपा के काफी नजदीक देखे जा रहे हैं। कल पत्रकारों से बातचीत करते हुए कमलनाथ ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी और आज सीएम शिवराज सिंह से मिलने उनके घर पहुंच गए।
कमलनाथ ने गुरुवार को नरेंद्र मोदी को विकासवादी नेता बताया था
गुरुवार दिनांक 4 फरवरी 2021 को कमलनाथ मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पत्रकारों से बात करते हुए नरेंद्र मोदी को विकासवादी नेता बताया था। उन्होंने कहा था कि जब मैं केंद्रीय मंत्री था और नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब गुजरात के विकास के लिए अक्सर उनसे मिलने आते रहते थे। नरेंद्र मोदी गुजरात के विकास के लिए काफी भागदौड़ करते थे।
कमलनाथ शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान से मिलने पहुंचे
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने पहुंचे। सीएम शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्री बनने के बाद कमलनाथ तीसरी बार उनके घर पहुंचे हैं। इसके अलावा दो ऐसे कार्यक्रमों में उसी समय शामिल हुए जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आने वाले थे। दोनों के बीच कुछ देर तक एकांत में बातचीत भी हुई।