सहकारिता विभाग में कनिष्ठ संविदा विक्रेता नियुक्ति घोटाला हो रहा है, कृपया रोकिए - Khula Khat

Bhopal Samachar
जैसा कि BhopalSamachar.com ने news में बताया था की सहकारिता विभाग में कनिष्ट संविदा विक्रेता नियुक्ति Document verification 10/02/2021 तक पूर्ण कर लिया जाएगा परंतु अधिकारियों ने समय-सीमा आदेश पूर्ण करने के चक्कर में Rule Book के हिसाब से Document verification नही किया हैं और गलत आवेदकों को Select कर लिया गया हैं। 

मैं waiting में हूँ, और मुझ से ऊपर जो छात्र हैं उन्होने गलत Document Upload करके selection list मे आ गए हैं, यदि Rule Book के नियम अनुसार Document verification की जाएगा तो top के 10 से 20 छात्र बाहर हो जाएँगे। सभी समितियों में यह गलती की गई हैं क्योंकि इस भर्ती मे कोई Exam नही हुआ था, बल्कि Document की योग्यता के हिसाब अंक देकर selection list तैयार की गई थी। 

और जब मैंने 12/02/2021 को सहकारिता विभाग के भोपाल कार्यालय मे जाकर सम्बंधित अधिकारियों की शिकायत की तो उन्होँने बताया कि Document verification पूर्ण कर लिया गया है। 

और जिन अधिकारियों ने Document verification किया है उन्हें यही मालूम नहीं है कि किस Document के लिए कितने नम्बर दिए गए हैं, जिससे मैरिट list बनी है और बिना नियम की जानकारी के ही Document Verification पूर्ण कर लिया गया हैं।
और कोई भी अधिकारी हमारी बात सुनने के लिए तैयार नहीं है। 

अत: BhopalSamachar.Com से निवेदन है कि आप हमारी सहायता करें और mp सहकारिता विभाग के जूनियर सेल्समैन के Document Verification में हुए घोटाले व अनियमितता को उजागर करें। आप हमेशा ही mp के बेरोजगार युवकों की आबाज उठाते रहे हैं, हमे आशा है कि आप हमारी सहायता अवश्य करेंगे।
धन्यवाद । (हेम सिंह दांगी)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!