भोपाल। मध्य प्रदेश के इकलौते कांग्रेस पार्टी के सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ का दावा है कि रावण की लंका पर चढ़ाई की योजना मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में बनाई गई थी। उनका कहना है कि हनुमान जी ने जाम सावली स्थित पीपल के पेड़ के नीचे बैठकर रणनीति बनाई थी। उनके इस बयान पर विवाद खड़ा हो गया है। सांसद के सामने अपना बयान प्रमाणित करने की चुनौती प्रस्तुत की गई है।
भगवान श्री राम ने पेंच नेशनल पार्क में कुछ साल गुजारे थे: नकुल नाथ का दावा
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे और छिंदवाड़ा से कांग्रेस सांसद नकुल नाथ ने छिंदवाड़ा जिले के चांद क्षेत्र में रामकथा के समापन समारोह में कहा कि छिंदवाड़ा जिले और रामायण का बहुत पुराना इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि वनवास के दौरान भगवान श्रीराम चित्रकूट के बाद दक्षिण की ओर जाते हुए चांद, चौरई और जमतरा आए थे। यहां पेंच नेशनल पार्क में उन्होंने कुछ साल गुजारे थे।
हनुमानजी ने जाम सांवली में पीपल के नीचे लंका पर चढ़ाई की रणनीति बनाई थी
कांग्रेस नेता कमलनाथ के बेटे एवं सांसद नकुल नाथ ने कहा कि हनुमानजी ने जाम सांवली मंदिर में मौजूद पीपल के पेड़ के नीचे बैठकर रावण के खिलाफ युद्ध की रणनीति बनाई थी। बता दें कि मंदिर में लेटे हुए हनुमान जी की मूर्ति मौजूद है। यहीं पास ही पीपल का पेड़ भी है।