मप्र में पॉलीटेक्निक विद्यार्थियों के लिए श्वेत पत्र प्रस्तुत किया जायेगा: रोजगार मंत्री - Madhya pradesh news

Bhopal Samachar
भोपाल
। तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा है कि मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना का लाभ पॉलीटेक्निक के बच्चों को भी मिले। इसके लिए नीति तैयार की जाएगी और मुख्यमंत्री श्री चौहान के समक्ष श्वेत पत्र प्रस्तुत किया जायेगा। 

श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया बुधवार को गोविन्दपुरा आईटीआई में मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना की समीक्षा कर रही थी। मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि छात्रवृत्ति सेल में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारी पूरी ईमानदारी, जिम्मेदारी और संवेदनशीलता से अपने कर्त्तव्य को निभाएँ। 

बच्चों से समन्वय स्थापित कर उन्हें आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराएँ। उन्होंने छात्रवृत्ति वितरण की समीक्षा भी की। मंत्री श्रीमती सिंधिया ने कहा कि बच्चों को दी जा रही छात्रवृत्ति एवं छात्रवृत्ति से वंचित बच्चों का डाटा एनालिसिस कर एक सप्ताह में जानकारी प्रस्तुत की जाए।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!