भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने घोषणा की है कि विधानसभा अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन में कांग्रेस पार्टी अपनी तरफ से कोई प्रत्याशी खड़ा नहीं करेगी। भारतीय जनता पार्टी ने अध्यक्ष पद के लिए जो प्रत्याशी घोषित किया है, निर्विरोध निर्वाचन में भाजपा को सहयोग प्रदान करेंगे।
मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने कहा कि 'नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने आज भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा का शुरू से संसदीय परंपराओं में कभी विश्वास नहीं रहा है। वर्षों से विधानसभा अध्यक्ष का पद सत्ता पक्ष को व उपाध्यक्ष का पद विपक्ष को देने की चली रही परंपराओं को भाजपा ने तोड़ा है। वही हमारा शुरू से ही संसदीय परंपराओं में विश्वास रहा है।
हमने निर्णय लिया है कि हम विधानसभा अध्यक्ष पद की संवैधानिक गरिमा को देखते हुए व संसदीय परंपराओं में हमारे विश्वास के संकल्प के अनुरूप विधानसभा अध्यक्ष पद के निर्वाचन में कांग्रेस की ओर से पूर्ण सहयोग करते हुए निर्विरोध ढंग से विधानसभा अध्यक्ष पद का निर्वाचन करवाने में पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे।