आज मुझे राज्यपाल पर दया आती है: नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ - Madhya pradesh Political news

Bhopal Samachar
भोपाल
। मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने कहा कि उन्हें राज्यपाल पर दया आती है। राज्यपाल को एक ऐसा भाषण पढ़ना पड़ा जो प्रदेश की जनता के लिए नहीं है। 

विधानसभा से निकलने के बाद कमलनाथ ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि हम परंपराओं का आदर करते हैं, बीजेपी की नकल नहीं करना चाहते..जो कोई परंपरा और सिद्धांत का पालन नहीं करते इसलिए हमने तय किया था कि हम अध्यक्ष का चुनाव सर्वसहमति से करवाएंगे। आज मुझे राज्यपाल पर दया आती है कि उनको ऐसा भाषण पढ़ना पड़ा जो मीडिया के लिए है प्रदेश के लिए नहीं है।

मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि 'जब मैं कोरोना की बात करता था तब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान जी मज़ाक उड़ाते थे कि ये कोरोना डरोना क्या है? और आज राज्यपाल के भाषण में  कोरोना पर अपनी उपलब्धियां बता रहे हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!