भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश ने कोरोनावायरस संक्रमण के कारण नियमित रूप से कक्षाएं संचालित नहीं होने पर 10वीं हाई स्कूल की मुख्य परीक्षा के लिए सिलेबस में कटौती की है। सत्र 2020-21 हेतु कक्षा 10वीं के पाठ्यक्रम से विज्ञान विषय के हटाये गए भाग का हिन्दी संस्करण इस प्रकार है:-
रासायनिक पदार्थ, धातु एवं अधातु, कार्बन एवं उसके यौगिक
बुनियादी धातुकर्म प्रक्रियाएं, जंग और इसकी रोकथाम कार्य (क्रियात्मक) समूहों युक्त कार्बनिक यौगिक एवं उसके नामकरण (हैलोजन, एल्कोहल, कीटोन्स, एल्डिहाइड, ऐल्केन एवं एल्काइन) संतृप्त हाइड्रो कार्बन एवं असंतृप्त हाइड्रो कार्बन में अंतर कार्बन यौगिकों के रासायनिक गुण (दहन, आक्सीकरण, संकलन एवं प्रतिस्थापन अभिक्रियाएं) एथेनाल और एथेनोइक अम्ल (केवल गुण एवं उपयोग) साबुन और अपमार्जक।
जीवों की दुनिया, जन्तुओं और पौधों में नियंत्रण एवं समन्वय, अनुवांशिकता एवं जैव विकास
पादप हार्मोन का परिचय, तंत्रिका तंत्र, ऐच्छिक अनैच्छिक और प्रतिवर्ती क्रिया, रासायनिक समन्वय, जन्तु हार्मोन विकास की बुनियादी अवधारणाएं।
मानव नेत्र एवं रंग बिरंगा संसार
मानव आंख के लेंस के कार्य, दृष्टि दोष एवं उनका निवारण, गोलीय दर्पण एवं लेंस के अनुप्रयोग।
विद्युत के चुम्बकीय प्रभाव
विद्युत जनरेटर, दिष्ट धारा, प्रत्यावर्ती धारा, प्रत्यावर्ती धारा की आवर्ती, AC का DC की तुलना में लाभ, घरेलू विद्युत परिपथ।
ऊर्जा के स्त्रोत
ऊर्जा के पांरपरिक स्त्रोत एवं गैर पारंपरिक स्त्रोत, जीवाश्म ईधन, सौर ऊर्जा बायो गैस, पवन ऊर्जा, जलीय ऊर्जा, नाभकीय ऊर्जा, ज्वारीय ऊर्जा, नवीनीकरण एवं अनवीनीकरण ऊर्जा के स्त्रोत।