भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के सिस्टम को लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं। कोरोनावायरस के कारण स्कूल बंद थे। 15 दिसंबर को स्कूल खोले। तब से अब तक 45 दिनों में मात्र 38 दिन क्लास लगी और अब अगले 90 दिन तक परीक्षाएं चलेंगी। फरवरी में छमाही, मार्च में प्री-वार्षिक व प्री-बोर्ड, अप्रैल में प्री-वार्षिक और बोर्ड परीक्षाएं ली जाएगी।
साल भर पढ़ाई ऑनलाइन कराई, परीक्षाएं ऑफलाइन करा रहे हैं
कोरोना संक्रमण काल के कारण पूरी पढ़ाई ऑनलाइन कराई गई। इसमें ग्रामीण क्षेत्रों के 40 फीसद विद्यार्थियों के पास स्मार्ट फोन ना होने के कारण पढ़ाई नहीं हो पाई, लेकिन अब विद्यार्थियों को करीब तीन महीने लगातार परीक्षाएं देनी होगी। अब भी स्कूलों में 25 फीसद विद्यार्थियों की उपस्थिति है। स्कूल शिक्षा विभाग ने पूरी पढ़ाई ऑनलाइन कराई, लेकिन सभी परीक्षाएं ऑफलाइन कराएगा। अब इससे प्राचार्य व शिक्षक परेशान हो रहे हैं। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा छमाही परीक्षा शुरू कर दी गई है। परीक्षा 9 फरवरी तक चलेगी।
20 मार्च से प्री-वार्षिक व प्री-बोर्ड परीक्षा होगी
नवमीं व ग्यारहवीं की प्री-वार्षिक और दसवीं व बारहवीं की प्री-बोर्ड परीक्षा 20 मार्च से ली जाएगी। यह परीक्षा संपूर्ण पाठ्यक्रम के आधार पर होगी। इसके बाद अप्रैल में नवमीं व ग्यारहवीं की वार्षिक परीक्षा होगी। वहीं दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा 30 अप्रैल से होगी।