भोपाल। विगत कुछ वर्षों से यह देखने में आ रहा है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा दसवीं व कक्षा 12वीं की परीक्षा में केंद्राध्यक्षों और सहायक केंद्राध्यक्षों की अन्य केंद्रों में ड्यूटी जिले के अंदर कहीं भी रेण्डमली लगाई जाती है, जिससे कई केंद्राध्यक्ष/ सहायक केंद्राध्यक्ष अपने मुख्यालय से 150 से 200 किलोमीटर दूर तक कि केंद्रों में नियुक्त कर दिए जाते हैं।
जिले के कई परीक्षा केंद्रों में सीधे आवागमन के साधन भी नहीं रहते। इन परेशानियों को देखते हुए ट्राईबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन के प्रांत अध्यक्ष डीके सिंगौर के आह्वान पर पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालय पर शिक्षा मंत्री मध्यप्रदेश शासन, अध्यक्ष एवं सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल को ज्ञापन सौंपकर प्राचार्यों को परीक्षा केंद्र प्रभारी बनाए जाने पर दूरी का ध्यान रखा जाए या उसी ब्लाक में परीक्षा केंद्र प्रभारी बनाया जाए, क्योंकि अत्यधिक दूर के केंद्रों में नियुक्त किए जाने पर केंद्राध्यक्षं व सहायक केंद्राध्यक्षों को अनेक अव्यवहारिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इस बीच कई कार्यो के लिए अपनी संस्थाओं में जाकर कई महत्वपूर्ण कार्य भी देखना पड़ता हैं। इसी आह्वान पर मंडला जिले में अपर कलेक्टर मीना मसराम को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन कार्यक्रम में सुभाष चंद्र चतुर्वेदी जिला अध्यक्ष व्याख्याता प्राचार्य, रामसिंह पट्टा प्राचार्य केहरपुर, कल्पना नामदेव प्राचार्य उत्कृष्ट मंडला, कल्पना नागेश्वर प्राचार्य कन्या रामनगर,
टीडी आसाठी प्राचार्य क्रमांक 2, उषा ठाकुर प्राचार्य कन्या महराजपुर, एसोसिएशन के जिला संरक्षक रविंद्र चौरसिया, जिलाध्यक्ष दिलीप मरावी, राजकुमार यादव, योगेश श्रीवास्तव, श्याम बैरागी, ब्लाक अध्यक्ष अमर सिंह चंदेला, लोक सिंह पदम, ओमकार ठाकुर, संजीव दुबे, अरविंद सिंगौर, प्रांतीय प्रवक्ता संजीव सोनी शामिल हुए।