भोपाल। मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग ने उसके अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी विश्वविद्यालयों को एवं कॉलेजों के विद्यार्थियों को टीसी, माईग्रेशन एवं अन्य दस्तावेज जमा कराने की लास्ट डेट बढ़ा दी है।
मध्यप्रदेश शासन की ओर से आधिकारिक रूप से बताया गया है कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सत्र 2020-21 में सीएलसी छठवें चरण की प्रक्रिया अन्तर्गत दस्तावेज जमा करने के लिये अंतिम अवसर प्रदान करते हुए तिथि में वृद्धि की गई है। विद्यार्थियों द्वारा अब 26 फरवरी 2021 तक टीसी, माईग्रेशन एवं अन्य दस्तावेज सत्यापन उपरांत जमा कराये जा सकते हैं।
सरकारी कॉलेजों में प्लेसमेंट सेल को प्रभावी बनाएं
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने युवाओं की ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट के लिये महाविद्यालयों में स्थापित प्लेसमेंट सेल को प्रभावी बनाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि प्लेसमेंट सेल द्वारा अधिकाधिक विद्यार्थियों को प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार उपलब्ध कराया जाये। उच्च शिक्षा विभाग में संचालित स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के प्रभारी शिक्षक ही इस प्लेसमेंट सेल के प्रभारी होंगे।