भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के कारण सुर्खियों में है। एक वेबसाइट ने दावा किया है कि कमलनाथ इंस्टाग्राम पर यह कैसे अकाउंट को फॉलो कर रहे हैं जिसे सभ्य समाज में अच्छा नहीं माना जाता।
क्या दावा किया जा रहा है कमलनाथ के बारे में
वेबसाइट ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए दावा किया कि इंस्टाग्राम पर कमलनाथ को 210000 लोग फॉलो कर रहे हैं जबकि कमलनाथ से 17 लोगों को फॉलो कर रहे हैं। इन 17 लोगों में से एक अकाउंट का नाम है karonaviral. पहली नजर में यह कोरोनावायरस जैसा लगता है परंतु थोड़ा ध्यान से देखेंगे तो इसका उच्चारण है 'करोना वायरल', यही वो अकाउंट है जिसके कारण कमलनाथ सुर्खियों में आ गए हैं।
कमलनाथ तो सिर्फ चार अकाउंट को फॉलो कर रहे हैं
हमने जब कमलनाथ के इंस्टाग्राम अकाउंट को चेक किया तो उनके फॉलोअर्स की संख्या 210K मेरी जैसा की वेबसाइट ने बताया था लेकिन इंस्टाग्राम पर कमलनाथ 17 नहीं बल्कि चार अकाउंट फॉलो करते हुए मिले। इनमें से एक राष्ट्रीय कांग्रेस, दूसरा मध्य प्रदेश कांग्रेस, तीसरा एनएसयूआई और चौथा राहुल गांधी का अकाउंट है।