भोपाल समाचार डॉट कॉम। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, मध्य प्रदेश द्वारा गृह विभाग के लिए आयोजित मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा की संशोधित नियम पुस्तिका जारी कर दी गई है। उम्मीदवार एमपी पीईबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर संशोधित नियम पुस्तिका पढ़ सकते हैं। सुविधा के लिए संशोधित नियम पुस्तिका की डायरेक्ट लिंक हमने इस न्यूज़ के सबसे लास्ट में उपलब्ध कराई है।
नियम पुस्तिका में बताया गया है कि परीक्षा में हिंदी अथवा अंग्रेजी माध्यम में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे। जिनमें प्रत्येक प्रश्न के 4 संभावित उत्तर विकल्प के रूप में दिए जाएंगे। परीक्षार्थी को सही उत्तर चुनकर उससे संबंधित गोले को कंप्यूटर के माउस की सहायता से काला करना होगा।
मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक चयन परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची
संशोधित नियम पुस्तिका के अनुसार ऑनलाइन परीक्षा के लिए मध्य प्रदेश के 12 जिलों में केंद्र बनाए गए हैं। इन में भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतना, खंडवा, गुना, दमोह, सीधी, छिंदवाड़ा और बालाघाट शामिल है।