इंदौर। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं ऐसे स्टूडेंट्स किसी कारण से अब तक मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित State Service Preliminary Examination 2020 / State Forest Service Preliminary Examination 2020 राज्य सेवा प्रारम्भिक परीक्षा 2020 / राज्य वन सेवा प्रारम्भिक परीक्षा 2020 का फॉर्म नहीं भर पाए हैं तत्काल ऑनलाइन आवेदन करें। 10 फरवरी 2021 इसके लिए लास्ट डेट है।
10 फरवरी 2021 बुधवार की रात 12 बजे ऑनलाइन एप्लीकेशन की लिंक बंद हो जाएगी। यह परीक्षा 11 अप्रैल को होगी। परीक्षा 235 पदों के लिए होगी। 2019 की मुख्य परीक्षा 21 से 26 मार्च तक होगी। पिछले साल 12 जनवरी को इसकी प्रारंभिक परीक्षा हो चुकी है, जिसका रिजल्ट भी कुछ समय पहले ही आया।
कोरोना संकट के कारण रिजल्ट और फिर मुख्य परीक्षा में देरी हुई।11 अप्रैल को 2020 की प्रारंभिक परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहला परचा सामान्य अध्ययन और दूसरा सामान्य अभिरुचि परीक्षण का होगा।