मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के विज्ञापन क्रमांक 07/2017/ दिनांक 12.12.2017 एवं समय-समय पर जारी शुद्धिपत्रादि, सूचनाओं आदि के सन्दर्भ में आयोजित सहायक प्राध्यापक ऑनलाइन परीक्षा - 2017 के तहत् मान. उच्च न्यायालय, जबलपुर में दायर याचिका क्रमांक एम.सी.सी. 1349/2020 में पारित निर्णय दिनांक 01.02.2021 एवं याचिका कमांक डब्ल्यू.पी. 19393/2019 में पारित निर्णय दिनांक 29.04.2020 के अनुपालन में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा विषयवार/श्रेणीवार विज्ञापित पदों में दिव्यांगजन आरक्षण की नवीन स्थिति के साथ पदों को पुनरीक्षित किया गया है।
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा पदों का पुनरीक्षण किये जाने के उपरांत पत्र क्रमांक एफ-1-45 / 2019/38/1, भोपाल दिनांक 05.02.2021 के माध्यम से आयोग को विषयवार/ श्रेणीवार दिव्यांगजन आरक्षण की नवीन स्थिति के साथ पुनरीक्षित पदों के विवरण पत्रक प्रेषित कर पुनरीक्षित चयन सूचियां शीघ्र जारी किये जाने का अनुरोध किया गया है।
उच्च शिक्षा विभाग से दिनांक 05.02.2021 को पुनरीक्षित पदों का विवरण पत्रक प्राप्त होने के परिणामस्वरूप आयोग द्वारा शुद्धिपत्र क्रमांक 17/07/2017 दिनांक 08.02.2021 के माध्यम से पुनरीक्षित पदों का विवरण जारी किया गया है जिसके अनुसार ही पुनरीक्षित चयन सूची जारी किये जाने की कार्यवाही की जा रही है।
उच्च शिक्षा विभाग से प्राप्त पत्र दिनांक 05.02.2021 को पुनरीक्षित/अद्यतन पदों के विवरण के अनुसार उच्च शिक्षा विभाग के अन्तर्गत 39 विषयों में से निम्नांकित 27 विषयों के सहायक प्राध्यापक की जारी की गई पुनरीक्षित चयन सूचियों में उक्त माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय के अनुपालन में उच्च शिक्षा विभाग से प्राप्त दिव्यांगजनों के आरक्षण की नवीन स्थिति के साथ पुनरीक्षित पदों के विवरण का सूक्ष्मता से मिलान किया गया।
परिणामस्वरूप निम्नांकित 27 विषयों की घोषित पुनरीक्षित चयन सूचियों में कोई परिवर्तन नहीं होने के फलस्वरूप पूर्व में घोषित की गई पुनरीक्षित चयन सूचियाँ यथावत रहेगी।