PMAY 18 लाख तक की आय वालों को प्रधानमंत्री आवास सब्सिडी, तुरंत अप्लाई करें - India Hindi News

Bhopal Samachar
भारत के ऐसे नागरिक जिनके पास अपने घर नहीं है और उनकी वार्षिक आय 18 लाख रुपए तक है तो उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सब्सिडी का लाभ मिल सकता है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ईडब्ल्यूएस से लेकर एमआइजी तक सभी प्रकार के घर आते हैं। ज्यादातर लोग इसके बारे में नहीं जानते और इसलिए रिप्लाई नहीं करते। आगामी वित्तीय वर्ष में सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए 31 मार्च 2021 तक ऑनलाइन आवेदन सबमिट करना होगा।

PMAY सब्सिडी के लिए कैसे अप्लाई करें

-सबसे पहले PMAY की आधिकारिक वेबसाइट https://pmaymis.gov.in/ लॉग इन करें।
-अगर आप LIG, MIG या EWS कैटेगरी में आते हैं तो अन्य 3 कंपोनेंट पर क्लिक करें।
-पहले कॉलम में आधार नंबर डालें, दूसरे कॉलम में अपना नाम डालें।
-अगले पेज पर आपको पूरी पर्सनल डिटेल जैसे नाम, पता, परिवार के सदस्यों के बारे में जानकारी देनी होगी।
-अब नीचे बने एक बॉक्स पर, जिस पर यह लिखा होगा कि आप इस जानकारी के सही होने को प्रमाणित करते हैं, क्लिक करें।
-सभी जानकारी भरकर सबमिट करने के बाद आपको कैप्चा कोड डालना पड़ेगा।
-इसके बाद आप इस फॉर्म को सबमिट करें।
-एप्लीकेशन फॉर्म की फीस 100 रुपये है। 
रजिस्ट्रेशन कराने के लिए 5000 रुपये बैंक में जमा कराना पड़ेगा।

PMAY एप्लीकेशन स्टेटस कैसे चेक करें

-ऑनलाइन ट्रैकिंग के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के आधिकारिक पोर्टल पर विजिट करें।
-Citizen Assessment पर क्लिक करना है।
-Track Your Assessment Status पर क्लिक करें, एक नया पेज खुलेगा
-इसमें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालें।
- By Name, Father Name, Mobile No में किसी एक पर क्लिक करें।
-आपके चुने गए ऑप्शन में आपको अपने राज्य, शहर, जिला, अपना, पिता का नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
-इसे सब्मिट करने पर एप्लीकेशन का स्टेटस आ जाएगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!