जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी में माइग्रेशन प्रमाण पत्र लेने के लिए अब यूनिवर्सिटी तक नहीं आना होगा। विद्यार्थियों को घर बैठे ही दस्तावेज पहुंच जाएंगे।
कुलसचिव दीपेश मिश्रा ने कहा कि आनलाइन विद्यार्थियों के आवेदन करने के पश्चात ही उनके आवेदन पर मंजूरी मिल जाएगी। जिसके बाद विद्यार्थी आनलाइन ही इसे पोर्टल से अपलोड कर पाएंगे। ज्ञात हो कि अभी तक यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों को माइग्रेशन प्रमाण पत्र लेने के लिए कई दिनों तक भटकना पड़ता है। कई बार तो विद्यार्थी यूनिवर्सिटी पहुंचते हैं लेकिन कामकाज बंद होने अथवा कर्मचारी गैरहाजिर होने के कारण ये काम नहीं होता है जिस वजह से विद्यार्थियों को बिना काम के वापस लौटना पड़ता है ऐसे में आनलाइन व्यवस्था से उन्हें सरलता होगी।
माइग्रेशन प्रमाण पत्र लेने के लिए विद्यार्थियों को आनलाइन रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में आवेदन करना होगा। जिसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन आवेदन की जांच करेगा। यदि सब कुछ ठीक मिला तो तत्काल उस माइग्रेशन आवेदन के आधार पर दस्तावेज अपलोड हो जाएंगे ताकि विद्यार्थी उसे घर बैठे हासिल कर सके।