भोपाल। मध्य प्रदेश के राज्य शिक्षा केंद्र ने अगले शिक्षा सत्र से मिडिल क्लास लेवल पर प्रोफेशनल एजुकेशन के लिए आदेश जारी कर दिए हैं। उल्लेखनीय है कि कक्षा 6 से व्यवसायिक शिक्षा पाठ्यक्रम शुरू हो जाएगा। राज्य शिक्षा केंद्र प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर एक स्कूल चिन्हित करने के लिए आदेश जारी किए।
धनराजू एस, संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र के हस्ताक्षर से जारी आदेश में लिखा है कि भारत सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति के तहत व्यावसायिक शिक्षा को कक्षा-06 से 08 में भी लागू किया जाना है। इस हेतु आप अपने जिले के अधिकारियों को जिले के प्रत्येक ब्लॉक में एक EPES (एक शाला एक परिसर) स्कूल का चयन करने हेतु निर्देशित करें। स्कूलों के चयन के दौरान निम्न बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को प्राथमिकता दी जाये।
1. शाला के आस-पास औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान स्थित हों।
2. शाला में पूर्व से आईटी-आईटीईएस ट्रेड का संचालन किया जाता हो।
3. शाला में स्मार्ट क्लास की सुविधा उपलब्ध हो।