भोपाल। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट द्वारा आदेश दिए जाने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है। पहले कहा जा रहा था कि बोर्ड परीक्षाओं के बाद चुनाव करेंगे परंतु अब लगता है कि बोर्ड परीक्षाओं से पहले मतदान हो जाएगा।
मध्यप्रदेश नगरीय निकाय चुनाव कार्यक्रम 10 मार्च को जारी होगा
राज्य निर्वाचन कार्यालय से संबंधित सूत्रों का कहना है कि नगरिया निकाय चुनाव के लिए फाइनल लिस्ट जारी कर दी गई है। मध्य प्रदेश के 407 नगरीय निकाय (नगर निगम एवं नगर पालिका) में चुनाव होना है। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस में भी प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
बोर्ड परीक्षाओं तक टालना चाहते थे चुनाव
इससे पहले बताया जा रहा था कि शिवराज सिंह सरकार बोर्ड परीक्षाओं तक चुनाव को टालना चाहती थी। कोरोनावायरस के नाम पर चुनाव पहले भी स्थगित किए जा चुके हैं। कहा जा रहा था कि परीक्षा से पहले चुनाव कराने पर बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो जाएगी। इस मामले में मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने हाल ही में राज्य निर्वाचन आयोग को निर्देशित किया कि वह जल्दी से जल्दी चुनाव संपन्न कराए। बताने की जरूरत नहीं कि मध्य प्रदेश की 400 से ज्यादा नजरिया निकायों में कलेक्टर शासन लागू है।