भारत के तीर्थ क्षेत्रों में अखंड ज्योति प्रज्वलित करने की परंपरा है परंतु अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में पिछले 120 साल से अखंड बल्ब जल रहा है। दुनिया भर के लोग इसे देखने के लिए आते हैं क्योंकि इंजीनियर कहते हैं कि बल्ब का फिलामेंट 1 साल से ज्यादा नहीं चल सकता। वह अपने आप जलकर राख हो जाता है। जबकि इस बल्ब का फिलामेंट 120 साल से काम कर रहा है।
एक बल्ब जिसका अपना नाम भी है 'सेंटेनियल'
कैलिफोर्निया के लिवरमोर शहर के दमकल केंद्र में एक बल्ब लगा है। इसे शेल्बी इल्कट्रॉनिक नाम की कंपनी ने बनाया है, लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि ये पिछले 118 साल से जला हुआ है। इस बल्ब का नाम है सेंटेनियल, जिसे साल 1901 में पहली बार जलाया गया था और तब से लेकर अब तक ये बल्ब जल रहा है। 1901 में यह बल्ब 60 वाट का था। 2021 में इस बल्ब की रोशनी 4 वाट के बराबर रह गई है।
1937 में थोड़ी देर के लिए बंद किया गया था
फायर स्टेशन में काम करने वाले कर्मचारियों ने 2001 में इस बल्लू के 100 साल पूरे होने पर दिए गए इंटरव्यू में बताया था कि इस बल्ब को पहली बार साल 1937 में बिजली की लाइन बदलने के लिए बंद किया गया था और तार बदलने के बाद यह बल्ब फिर जलने लगा।
2013 में लगा था कि फ्यूज हो गया
बता दें कि साल 2013 में एक ऐसा भी वक्त आया था जब लोगों को लगा यह बल्ब फ्यूज हो गया है। लेकिन बाद में पता चला कि यह बल्ब फ्यूज नहीं हुआ है। बल्कि वहां पर लगा 76 साल पुराना तार खराब हो गया है। तार के मरम्मत के बाद जब इस बल्ब को लगाया गया तो यह फिर से जलने लगा। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article
सामान्य ज्ञानः कुछ मजेदार जानकारियां
(general knowledge questions answers, gk questions in hindi, general knowledge quiz, gk questions for kids, samanya gyan, general knowledge in hindi,)