इंदौर। मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को पिछले 24 घंटे में 530 नए मामले सामने आए हैं। इसमें सबसे ज्यादा 196 मामले इंदौर से हैं। मुख्यमंत्री भी कोरोना को लेकर भी चिंतित है उन्होंने कहा था कि इंदौर में नए स्ट्रेन के केस मिले हैं। यह उत्सवप्रेमी शहर है, लेकिन कोविड प्रोटोकाल का पालन सभी करें, ताकि लाकडाउन की नौबत ही न आए। मैं भी लाकडाउन नहीं चाहता।
भोपाल के लिए राहत की बात है कि यहां 58 नए मामले आए हैं। एक दिन पहले 92 मामले आए थे। ऐसे 34 केस कम दर्ज किए गए। अभी प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 4094 पहुंच गए हैं। इसके अलावा बैतूल, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, गवालियर, जबलपुर, खरगोन, रतलाम, सागर, उज्जैन में 10 से ज्यादा मामले रिपोर्ट किए गए हैं।
कोरोना संक्रमण बढ़ने के बावजूद प्रशासन के उदासीन रवैए के साथ ही जनता भी बेपरवाह हो गई है। बाजारों में कई जगह न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है और न सभी लोग मास्क पहने नजर आ रहे हैं। यही कारण है कि प्रदेश में फिर कोरोना पैर पसार रहा है।