भोपाल समाचार सेंट्रल डेस्क। गुस्सा किसी भी बात पर आ सकता है और गुस्से में लोग कुछ भी कर सकते हैं। इस बात को प्रमाणित करता हुआ समाचार उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से आ रहा है। यहां एक महिला ने अपने 3 साल के बेटे को सिर्फ इसलिए केन नदी में फेंक दिया क्योंकि उसके पति ने उसे चप्पल नहीं दिलाई थी।
मामला बांदा कोतवाली के गंछा गांव का है। यहां रहने वाले पप्पू निषाद और उसकी पत्नी रन्नो के बीच अक्सर कलह होता रहता था। शनिवार को भी दोनों के बीच चप्पल खरीदने को लेकर झगड़ा हुआ। पप्पू ने पत्नी को बाजार से सभी जरूरत का सामान दिलवाने की बात कही थी लेकिन, चप्पल खरीदकर नहीं ला पाया था। इस बात को लेकर पप्पू की पत्नी ने काफी हंगामा किया।
दूसरे दिन सुबह घर में बच्चा नहीं दिखा। पहले बताया कि बेटा सो रहा है। जब बेटा सोते हुए नहीं मिला तो परिजन को अनहोनी की आशंका हुई। इस पर परिजन ने पुलिस बुलाने की बात कही और महिला से पूछताछ की तो उसने बताया कि बेटे को वह केन नदी में फेंक आई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला के पति की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।