भोपाल। मध्य प्रदेश शासन के लोक शिक्षण संचालनालय ने परीक्षाओं का समय नजदीक आ जाने के कारण सरकारी स्कूलों का समय बदल दिया है। 10वीं हाई स्कूल एवं बारहवीं हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों को एक्स्ट्रा क्लास के लिए समय दिया गया है। सभी स्कूल सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक संचालित किए जाएंगे।
जयश्री कियावत, आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय, मध्य प्रदेश द्वारा जारी आदेश के अनुसार कोरोनावायरस के कारण पिछले 6 महीने से स्कूलों में नियमित कक्षाएं संचालित नहीं हो पाई थी। इसके कारण बच्चों की पढ़ाई का काफी नुकसान हुआ है। इसकी क्षतिपूर्ति के लिए विशेष प्रयासों की आवश्यकता है।
वार्षिक परीक्षाओं का समय निकट आ गया है। अतः विद्यार्थियों के अध्यापन की क्षतिपूर्ति को दृष्टिगत रखते हुए समस्त शासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों का समय परिवर्तित करके प्रातः 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक किया जाता है।