भोपाल समाचार डॉट कॉम/ सेंट्रल डेस्क। बैंक से व्यवहार रखने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है। मार्च महीने के लास्ट वीक और अप्रैल महीने के फर्स्ट वीक में 9 दिन की अवधि के बीच में 7 दिन बैंक बंद रहेंगे। सिर्फ 2 दिन बैंक खुलेंगे। बताने की जरूरत नहीं कि इन 2 दिनों में भी कुछ खास काम नहीं होंगे यानी लगातार 9 दिन तक बैंक के कामकाज बंद रहेंगे।
27 मार्च से पहले निपटा लें बैंक के सारे काम
मार्च का महीना वित्तीय वर्ष का आखरी दिन होता है। कई तरह के भुगतान किए जाते हैं। कुछ सरकारी भुगतान में बैंक चालान भी लगता है। कुछ सरकारी डिपार्टमेंट टैक्स वसूली के लिए मार्च महीने के लास्ट वर्किंग डे में पैसा जमा कराने पर अधिभार से छूट देते हैं। ऐसे सभी लोगों को अपना टाइम टेबल चेंज करना पड़ेगा। क्योंकि इस साल बैंकिंग व्यवहार के हिसाब से वित्तीय वर्ष का आखरी दिन 31 मार्च नहीं बल्कि 27 मार्च 2021 है। इसके बाद बैंक 5 अप्रैल 2021 को खुलेगा।
27 मार्च से 4 अप्रैल 2021 के बीच बैंक छुट्टियों की सूची
27 मार्च- महीने का चौथा शनिवार
28 मार्च- रविवार
29 मार्च- होली
31 मार्च- वित्तीय वर्ष का अंतिम दिन
1 अप्रैल- बैंकों का लेखा-जोखा
2 अप्रैल- गुड फ्राइडे
4 अप्रैल- रविवार