बड़वानी। बड़वानी कलेक्टर ने महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर महाराष्ट्र राज्य के नंदुरबार में आयोजित होने वाली तोरणमाल यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है। कलेक्टर का कहना है कि यदि बड़वानी जिले से कोई भी व्यक्ति इस यात्रा में शामिल हुआ तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
विश्वव्यापी कोरोना महामारी के प्रकोप के मद्देनजर नंदुरबार कलेक्टर ने महाशिवरात्रि पर्व पर होने वाली तोरणमाल यात्रा रद्द कर दी है एवं श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे तोरणमाल में अनावश्यक भीड़ ना करें साथ ही उन्होंने व्यापारियों से भी प्रशासन को सहयोग करने का आह्वान किया है।
उल्लेखनीय है कि कोरोना के मद्देनजर बड़वानी कलेक्टर ने भी जिले से तोरणमाल जाने वाली यात्रा पर प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए हैं। धारा 144 के तहत जारी इस आदेश के उल्लंघन पर दंड एवं सजा का प्रावधान है।