भोपाल। मप्र की राजधानी भोपाल में शनिवार को कोरोना के 104 नए मरीज मिले हैं। चार दिन में यहां 376 संक्रमित मिल चुके हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कलेक्टर अविनाश लवानिया ने शहर के सभी 90 हुक्का लाउंज पर शनिवार से प्रतिबंध लगा दिया।
प्रशासन का तर्क है कि होटल, रेस्त्रां, बार में बड़ी संख्या युवा जाते हैं और एक ही हुक्के का कई लोग उपयोग करते हैं, इससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कनार्टक, पंजाब और गुजरात के बाद मप्र देश का छठवां राज्य बन गया है जहां कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है।
तीन दिन से यहां लगातार 400 से ज्यादा नए संक्रमित मिले हैं। मार्च के पांच दिन में यहां 1981 नए संक्रमित बढ़े हैं।भोपाल में एक्टिव केस 598 हैं। जांचें कम होने के बाद भी संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है।