BHOPAL: भू-माफिया के बेटे ने ASI को पीटा, FIR - MP NEWS

भोपाल।
 मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कमला नगर इलाके में शनिवार रात भू-माफिया घनश्याम राजपूत के बेटे और उसके साथियों ने एक एएसआई के साथ मारपीट कर दी। आरोपी रात 11 बजे के बाद पीएंडटी चौराहा स्थित शराब दुकान के बाहर कार में बैठे थे। 

पुलिस ने इस मामले में शासकीय कार्य में बाधा समेत मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने भू माफिया के बेटे समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कमला नगर पुलिस के मुताबिक एएसआई हेमंत कुमार परिहार की शनिवार रात पीएंडटी चौराहे पर ड्यूटी थी। रात 11 बजे शराब दुकान के सामने तीन कार में सवार छह युवक आड़ी-तिरछी गाड़ी लगाकर बैठे थे। 

बताया गया है कि एएसआई ने उनको कारें ठीक से खड़ी करने और लॉकडाउन में घर जाने को कहा। कार में सवार लोगों ने उनसे गाली-गलौच कर मारपीट कर दी। मामले में विशाल राजपूत, मिथुन पटेल, दीपेश देवजानी, दिवाकर पटेल व मोंटी सरदार के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने और मारपीट का मामला दर्ज किया है। विशाल भू माफिया घनश्याम राजपूत का बेटा है। पुलिस ने विशाल समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });