भोपाल। हिंदू उत्सव समिति ने फैसला किया है कि होलिका दहन का सामूहिक कार्यक्रम जो पंचांग के अनुसार रविवार रात को होना चाहिए था, सोमवार सुबह 6:15 बजे आयोजित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि रविवार को नाइट कर्फ्यू रहेगा। शायद पहली बार है जब प्रशासनिक प्रतिबंधों के कारण होलिका दहन निर्धारित मुहूर्त पर नहीं होगा।
भोपाल में 36 घंटे का लॉकडाउन, घरों में रविवार को होलिका दहन होगा
होली के त्यौहार के अवसर पर भोपाल में 36 घंटे का लॉक डाउन रहेगा। शनिवार रात 10:00 बजे से लेकर सोमवार सुबह 6:00 बजे तक लोक डाउन रहेगा। आपातकालीन स्थितियों के अलावा किसी भी नागरिक को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। माना जा रहा है कि लोग अपने घरों में रविवार को निर्धारित तिथि एवं मुहूर्त पर होलिका दहन करेंगे।
भोपाल में रात 8:00 बजे बाजार बंद पर फैसला नहीं
भोपाल क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी ने त्योहारों पर कोरोना गाइडलाइन को लेकर चर्चा की। इसमें होली, शब ए बारात आदि पर मंत्रणा की। रात 10 के बजाय बाजार को 8 बजे से बंद कराने के मुद्दे पर चर्चा हुई, लेकिन अंतिम फैसला नहीं हो सका। इसे लेकर 26 मार्च को पुन: चर्चा की जाएगी। इसकी पुष्टि कलेक्टर भोपाल ने की है।