भोपाल। मप्र की राजधानी भोपाल के पटेल नगर में एक इंजीनियरिंग छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस को छात्र के पास कोई सुसाइड नोट तो नहीं मिला है। पता चला है कि वह पिता के कैंसर रोग के कारण दुखी था। अंदाजा है कि इसी वजह से उसने ये कदम उठाया होगा।
सांची निवासी 22 वर्षीय सौरभ लोधी यहां एक निजी कॉलेज में इंजीनियरिंग का छात्र था। पिपलानी टीआई सीएस रघुवंशी के मुताबिक सौरभ के पिता को कैंसर है, जिसका इलाज भोपाल में चल रहा है। चार दिन पहले पिता इलाज कराने भोपाल आए। फिर वे वापस चले गए थे। पिता ने सौरभ को कॉल किया, जो रिसीव नहीं हुआ। अनहोनी की आशंका पर वे गांव से भोपाल आए।
तब पता चला कि सौरभ ने फांसी लगा ली है। तीन भाइयों में सौरभ सबसे बड़ा था। उसे जबसे पिता के कैंसर रोग के बारे में पता चला था, तभी से दुखी रहने लगा था। पापा कहते थे मैं ठीक हो जाउंगा तो सौरभ की आंखें नम हो जाती थीं।