BHOPAL में जन सुनवाई अनिश्चितकाल के लिए स्थगित - MP NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल।
कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया के निर्देश पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई आगामी आदेश तक स्थगित कर दी है। जिले में लगातार कोरोना वायरस संक्रमण के प्रकरण बढ़ रहे हैं इसी के दृष्टिगत प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई आगामी आदेश तक स्थगित रहेगी। 

अथर्ववेद में बताया गया है जलाशय के पास आवास होना चाहिए 

भोपाल में तालाब धार्मिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। अथर्ववेद में बताया गया है कि आवास के समीप शुद्ध जलयुक्त जलाशय होना चाहिए। जल दीर्घायु प्रदायक, कल्याणकारक, सुखमय और प्राणरक्षक होता है। दौड़ने वाले पानी को चलने के लिए लगाओ, चलने वाले पानी को रुकने के लिए लगाओ और रुके हुए पानी को जमीन को पीने के लिए लगाओ। 

विश्व जल दिवस पर संकल्प करें कि जलशक्ति का संचय करेंगे। विश्व जल दिवस पर सभी संकल्प लें कि प्राणि मात्र की रक्षा के लिए प्रकृति के अनुपम उपहार "जल" की हर बूंद को संरक्षित करने का संकल्प लें।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!