बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल ओपन बुक पद्धति के तहत आयोजित होने वाली सप्लीमेंट्री परीक्षाओं के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। यह गाइडलाइन उन परीक्षार्थियों के लिए है जो सत्र 2019-20 की वार्षिक परीक्षा में शामिल हुए थे एवं दिन की पूरक परीक्षा मार्च-2021 में आयोजित की जा रही है।
01.परीक्षार्थियों को विश्वविद्यालय द्वारा जारी समय सारणी अनुसार दिनांक 17.03.2021 समय 8.00 बजे प्रश्नपत्र वि.वि. बेवसाईट www.bubhopal.ac.in में कक्षावार/विषयवार उपलब्ध करवाए जायेगें।
02.परीक्षार्थियों को 17.03.2021 को ही सांय 4.00 बजे तक हस्तलिखित उत्तरपुस्तिका स्पीड पोस्ट द्वारा उपकुलसचिव, गोपनीय, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल -462026 के पते पर भेजना अनिवार्य है।
03.भोपाल के स्थानीय परीक्षार्थी दिनांक 17.03.2021 को सीधे वि.वि. के मित्र कार्यालय में कार्यालयीन समय 10.30 बजे से सांय 5.00 बजे तक जमा कर सकते हैं, इसके बाद मान्य नहीं किया जाएगा।
04.प्रथम, द्वितीय वर्ष के पूरक परीक्षार्थियों के सी.सी.ई./असाइमेंट दिनांक 17.03.2021 तक विश्वविद्यालय अंक पोटर्ल पर अपलोड करना अनिवार्य है तथा इसकी हार्ड कॉपी दिनांक 18.03.2021 तक विश्वविद्यालय में जमा कराया जाना अनिवार्य है।
05. प्रश्न का उत्तर लिखने की शब्द सीमा सामान्यतः 250 शब्दों में होगी।
06.परीक्षार्थी उत्तर लिखने हेतु केवल काले या नीले बॉल पेन का प्रयोग करेगें।
07.समस्त परीक्षार्थियों को मुख्य पृष्ठ पर अंकित परीक्षा संबंधी निर्देशों का पालन किया जाना अनिवार्य है।
08.प्रवेश पत्र को उत्तरपुस्तिका के साथ अंतिम पृष्ठ पर निर्धारित स्थन पर चस्पा करें अथवा स्टेपल करें।
09.उत्तरपुस्तिका स्वयं लिखित होनी चाहिए। स्वलिखित उत्तरपुस्तिका ना होने की स्थिति में परीक्षा निरस्त करने की कार्यवाही की जायेगी। कुलसचिव बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल