DAVV: UG फाइनल ईयर एग्जाम का टाइम टेबल जारी - INDORE NEWS

NEWS ROOM
इंदौर।
 मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में स्थित देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी ने बुधवार को यूजी अंतिम वर्ष की परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया। 1 अप्रैल से शुरू होने वाली बीकॉम, बीए और बीएससी अंतिम वर्ष की इन परीक्षाओं में इस बार 57 हजार छात्र शामिल होंगे। परीक्षाएं 12 मई तक चलेंगी।   

बीएचएससी, बीए मास कम्युनिकेशन और बीकॉम ऑनर्स के फाइनल ईयर के छात्र भी परीक्षा देंगे। यूनिवर्सिटी इस बार 60 के बजाय 90 परीक्षा केंद्र बनाएगी। कोरोना संकट के चलते हर टेबल पर एक-एक छात्र बैठ पाएगा। तीन की क्षमता वाली टेबल पर दो छात्र बैठेंगे। यूनिवर्सिटी जल्द कॉलेजों को सेंटर बनाने की प्रकिया शुरू करेगी। 1 अप्रैल के आसपास ही सेकंड ईयर की भी परीक्षा शुरू होना है। इसका टाइम टेबल भी जल्द जारी होगा।

3 शिफ्ट में होंगे एग्जाम 

यूनिवर्सिटी एक दिन में अलग-अलग कोर्स के पेपर तीन शिफ्ट में करेगी। हर पेपर में एक दिन का गैप रहेगा। एग्जाम कंट्रोलर डॉ. अशेष तिवारी के अनुसार टाइम टेबल वेबसाइट पर अपलोड है। सारे कॉलेजों को छात्रों के वाट्सएप ग्रुप पर भी जानकारी देना होगी, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों तक समय पर जानकारी पहुंच सके।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!