सतना। मध्य प्रदेश के लिए आज की सबसे बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ है। डॉ राजीव पाठक के फार्म हाउस पर डकैती पड़ गई है। फार्म हाउस में 3 करोड रुपए नगद एवं 3 किलो सोना रखा हुआ था। लुटेरे सब कुछ लूट कर ले गए। डॉ. राजीव पाठक सतना शहर में एक नर्सिंग होम का संचालन करते हैं। उनके पिता खनिज कारोबारी हैं। इस सनसनीखेज डकैती में पुलिस की मुस्तैदी पर तो सवाल उठ ही रहे लेकिन सवाल यह भी है कि फार्म हाउस पर सिर्फ एक चौकीदार के सहारे तीन करोड़ रुपए नगद एवं 3 किलो सोना क्यों छोड़ दिया गया। क्या इतनी बड़ी मात्रा में नगद रुपए संग्रहित करने की कानूनी अनुमति है।
खनिज कारोबारी श्रवण पाठक फार्म हाउस पर 3 करोड़ रुपए नगद और 3 किलो सोना छोड़ आए थे
डॉ. राजीव पाठक के पिता श्रवण पाठक खदान कारोबारी हैं। कुछ दिन पहले श्रवण पाठक सतना शहर में चाणक्यपुरी कॉलोनी स्थित अपने निवास से सगमनिया के भनजुना रोड स्थित शिवपुरवा मदरेह फार्म हाउस पर रहने चले गए थे। वहां कुछ निर्माण कार्य भी वे करवा रहे थे। इस दौरान उन्होंने करीब 3 करोड़ रुपए नकद और 3 किलो सोने के जेवरात भी यहां रखे थे। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद श्रवण पाठक वापस चाणक्यपुरी स्थित घर आ गए थे, लेकिन रकम और जेवरात वहीं छोड़ आए।
खजाने की सुरक्षा के लिए सिर्फ एक चौकीदार
इसी बीच मंगलवार देर रात बदमाशों ने धावा बोल दिया। फार्म हाउस में सिर्फ चौकीदार था। बदमाशों ने चौकीदार को बंधक बना लिया। उसके साथ मारपीट करते हुए नकदी और सोना लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना पर एसपी धर्मवीर सिंह यादव फोर्स के साथ घटनास्थल पहुंचे।
परिवार के करीबी पर शक
आशंका जताई जा रही है कि वारदात के पीछे पाठक परिवार के किसी करीबी का हाथ हो सकता है। पिछले दिनों फार्म हाउस से हटाया गया गार्ड भी संदेह के घेरे में है। पुलिस हर बिंदु को ध्यान में रख कर जांच कर रही है।