इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के हीरानगर थाना पुलिस ने 53 वर्षीय नमकीन कारोबारी मनोज पुत्र चंदनमल जैन की शिकायत पर सरोज बाई पर ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज किया है। आरोपित महिला झूठे प्रकरण में फंसाने की धमकी देकर रुपयों की मांग कर रही थी। कारोबारी को अगवा कर हाथ-पैर तुड़वाने की धमकी भी देती थी।
पुलिस के मुताबिक गौरीनगर निवासी मनोज जैन का शंकर नमकीन के नाम से कारखाना है। उसने रिपोर्ट लिखवाई कि पिछले वर्ष लाकडाउन के दौरान कुछ कर्मचारियों को हटाना पड़ गया। कारखाना शुरू होने पर दोबारा रखने का बोला गया था। सब कर्मचारी उनकी बात से सहमत हो गए लेकिन सरोज बाई धमकाने लगी।
लाकडाउन अवधि के दौरान चार हजार 500 रुपये महीना नहीं दिए तो उसके खिलाफ झूठी शिकायत करेगी। आपराधिक प्रकरण में फंसा कर उसे बदनाम कर देगी। आरोपित महिला ने उससे रुपये ऐंठ लिए और धमकाने लगी। परेशान होकर जैन ने डीआइजी मनीष कपूरिया को शिकायत कर सोमवार रात प्रकरण दर्ज करवा दिया।