आपको जानकर आश्चर्य होगा परंतु पृथ्वी पर मनुष्य ही एकमात्र ऐसा प्राणी है जो व्यवहारिक तौर पर शर्माता (blush) है। भगवान ने यह क्षमता केवल इंसानों को दी है। इसका सबसे ज्यादा प्रयोग महिलाएं करती हैं। आइए जानते हैं कि वह कौन सा हार्मोन है जिसकी वजह से लड़कियां शर्मातीं हैं। यह एक ऐसी जानकारी है जो निश्चित रूप से आपको आपकी सोसाइटी में स्पेशल बना देगी।
एड्रेनालाईन हार्मोन ना होता तो इंसान भी जानवर जैसा होता
मनुष्य के शरीर में किडनी के ऊपर अधिवृक्क ग्रन्थि (अंग्रेज़ी: adrenal gland या Suprarenal gland) होती है। इसी ग्रंथि में से एड्रेनालाईन हार्मोन (adrenaline hormone) उत्सर्जित होता है। यही वह हार्मोन है जिसके कारण लड़कियां शर्मातीं हैं और उन्हें शर्माते हुए देखकर लड़कों के पेट में हलचल होने लगती है। एड्रेनालाईन हार्मोन बड़ा ही मजेदार हार्मोन है। यह आपकी लाइफ में कुछ ऐसा करता है, जो आपकी यादों में हमेशा के लिए फिक्स हो जाता है।
एड्रेनालाईन हार्मोन उत्सर्जित होता है तो शरीर में क्या परिवर्तन आता है
सबसे मजेदार बात यह है कि एड्रेनालाईन हार्मोन जब अपना काम करता है तो थोड़ी देर के लिए आपके दिमाग का नियंत्रण खत्म हो जाता है।
अचानक आंखें फैल जाती है।
दिल तेजी से धड़कने लगता है।
किसी किसी को पसीना भी आता है।
ब्रोंकीओल (वायु मार्ग) फैलते हैं।
शरीर अधिक मात्रा में ऑक्सीजन प्राप्त करने लगता है।
शरीर की मांसपेशियां एवं रक्त वाहिकाएं फैल जाती है।
पाचन तंत्र की रक्त वाहिकाएं सिकुड़ जाती हैं इसलिए मनुष्य की आंखों में नींद गायब हो जाती है।
किडनी तेजी से काम करने लगती है जिससे ब्लड प्रेशर थोड़ा बढ़ जाता है।
शरीर में अपने आप ग्लूकोस का उत्पादन बढ़ जाता है जिससे ऊर्जा मिलती है।
यही कारण है कि महिला जब शर्माती है तो दिन भर की थकान पल भर में दूर हो जाती है। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article
सामान्य ज्ञानः कुछ मजेदार जानकारियां
(general knowledge questions answers, gk questions in hindi, general knowledge quiz, gk questions for kids, samanya gyan, general knowledge in hindi,)