ग्वालियर। कोरोनावायरस संक्रमण की दूसरी लहर को रोकने के नाम पर मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने ग्वालियर सहित मध्य प्रदेश के 12 शहरों को संडे लॉकडाउन का आदेश जारी किया था परंतु ग्वालियर की जनता ने आदेश को अस्वीकार कर दिया। लोग कर्फ्यू तोड़कर बाजार में त्यौहार की खरीदारी करने निकले। दुकानदारों ने भी दुकानें खोलकर बाजार संचालित किया।
मुरार, हजीरा और किलागेट पर लॉक डाउन का कोई असर नहीं
शनिवार रात 10 बजे ग्वालियर शहर के बाजार बंद होना शुरू हो गए थे। पुलिस ने भी सख्ती बरती थी, लेकिन सुबह होते-होते माहौल एक दम बदल गया है। 9 महीने बाद रविवार को ग्वालियर में लॉकडाउन की घोषण की थी, लेकिन रविवार को होलिका दहन होने के चलते लॉकडाउन का मिला जुला असर रहा है।
सुबह-सुबह कुछ बाजार पूरी तरह बंद रहे, लेकिन मुरार, हजीरा, किलागेट के बाजारों में त्यौहार की खरीदारी करने लोग बाजारों में घूमते हुए दिखाई दिए। कई बाजारों में बिल्कुल भी सख्ती नहीं थी। सड़कों पर भी आम दिनों की तरह तो नहीं, लेकिन टेंपो और ऑटो दौड़ते नजर आ रहे हैं।