हमारे देश में त्यौहारों का विशेष महत्व है। इन त्यौहारों पर किये गए उपायो से अचूक लाभ की प्राप्ति होती है । क्योंकि हर त्यौहार मनाने का कारण सत्य व न्याय की जीत है। होली भी उनमें से एक है । हमारी धार्मिक परंपरा के अनुसार ऐसा माना जाता है कि होलिका दहन के समय किये गए उपाय से जातक को लाभ की प्राप्ति होती है। तो चलिए जानते है हमारी सदियों पुरानी परंपरा के अनुसार होली पर धन प्राप्ति के उपाय -
1. होलिका दहन के दिन घर से उतारा गया टोटका या शरीर से उतारी गई उटन को होलिका दहन के साथ जलाने से सभी प्रकार नकारात्मक शक्तियों का विनाश होता है।
2. घर, दुकान और कार्यस्थल की नजर उतार करके उसे भी होलिका के साथ दहन करने से व्यापार में लाभ मिलता है।
3. भय और कर्ज से मुक्ति पाने के लिये नर्सिह स्तोत्र का पाठ होलिका दहन की रात को करना लाभकारी उपाय माना जाता है।
4. होलिका दहन के बाद जलती हुई अग्नी में नारियल दहन करने से नौकरी, रोजगार में आ रही सभी बाधाये दूर हो जाती है।
5. अगर आप लगातार किसी बीमारी से परेशान हैं तो होलिका दहन के बाद जो राख बचती है उसे मरीज के सोने वाले स्थान पर या शरीर पर छिडकने से शारीरिक कष्टो से मुक्ति मिलती है।
6. गृहक्लेश से मुक्ति पाने के लिये होलिका की अग्नी में जौ का आटा डालने से शांति मिलती है।
7. सफलता प्राप्त करने के लिये होलिका दहन वाले स्थल पर नारियल तथा पान सुपारी आपको भेट करने कार्यो में सफलता की प्राप्ति होगी।
8. जन्मकुंडली में ग्रह दोष दूर करने के लिए होली राख पानी में मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाने से ग्रह दोष से मुक्ति मिलती है।
9. होली के दिन गरीबों को भोजन एवं सामर्थ्य अनुसार दान दक्षिणा देने से सभी प्रकार की बाधाओं से राहत मिलती है।
10. होली की राख को घर लाकर उसमे राई व खड़ा नमक डालकर शुद्ध स्थान पर रखने से बुरे समय समाप्त होता है। घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
होली पर सच्ची आस्था से किये उपाय आने वाली होली तक प्रभावी रहते है । हमारा उद्देश्य किसी प्रकार के अंधविश्वास को बढ़ावा देना नहीं है । विश्वास करना या नहीं आपकी आस्था पर निर्भर है। (एल. आर. सेजु थोब 'प्रिंस')