जबलपुर। मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने प्रदेश के कर्मचारियों को 75% एरियर्स का भुगतान कर रहे हैं के आदेश 16 मार्च 2021 को जारी कर दिये है लेकिन आईएएस लॉबी की कर्मचारी विरोधी मानसिकता के कारण IFMIS में लिखा आ रहा है कि शासन के आदेशानुसार भुगतान की यह सुविध उपलब्ध नहीं है।
मध्य प्रदेश शासन वित्त विभाग बल्लभ भवन मंत्रालय भोपाल के क्रमांक एफ 8-5/2020/ नियम/चार भोपाल दिनॉक 16 मार्च 2021 में स्पष्ट निर्देश जारी किये गये है कि नगद भुगतान तत्काल किया जावे। आज दिनॉक 22 मार्च को समय 3:50 बजे तक 75% बकाया एरियर्स की राशि सर्वर ना चलने के कारण जनरेट नहीं हो रही है।
संघ के संजय यादव योगेन्द्र दुबे, अरर्वेन्द्र राजपूत , अवधेश तिवारी, अटल उपाध्याय, आलोक अग्निहोत्री, मुकेश सिंह, मुन्नालाल पटैल ,गोविन्द विल्थरे आसुतोश तिवारी ब्रजेष मिश्रा, दुर्गेष पांन्डेय, वीरेन्द तिवारी, घनश्याम पटैल, अजय दुबे, रविबांगड दिलराज झारिया परशुराम तिवारी संतोष तिवारी श्याम नारायण तिवारी प्रियांशु शुक्ला महेश कोरी मो.तारिक , ने सरकारी आदेश के पश्चात भी 75 प्रतिशत एरियस के बिलों का भुगतान तत्काला कराये जाने की मांग की है। भुगतान ना होने से - कर्मचारी की वे-रग रहेगी होली।