जबलपुर। मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर की कृषि उपज मंडी में 15 से ज्यादा लोग कोरोनावायरस के संदिग्ध पाए गए हैं। इसके बाद हड़कंप की स्थिति बन गई है। बुधवार को अचानक जबलपुर कृषि उपज मंडी में व्यापारियों द्वारा कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने की कोशिश की गई।
मंडी में लोग बिना फेस मास्क के सब्जी खरीदने आ रहे हैं
कृषि उपज मंडी में दुकानदारों ने बताया कि पल्लेदारों को सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित होने की आशंका है। जांच हो चुकी है। कई को उपचार के लिए अलग रखा गया है। मंडी में इसकी जानकारी मिलने पर दुकानदारों ने आपस में सुरक्षित दूरी बनाकर दुकान का संचालन किया लेकिन सब्जी खरीददारों की भीड़ में कोरोना से बचाव के लिए अपनाई जा रही सारे प्रयास विफल हो गए। लोग बिना मास्क पहले ही खरीददारी करने पहुंचे।
मंडी के जिम्मेदार लापरवाह और प्रशासन ने भी कार्रवाई नहीं की
मंडी प्रवेश द्वार पर सुरक्षा कर्मियों ने भी मास्क का उपयोग नहीं किया। वो किसी को मास्क लगाकर प्रवेश करने के लिए भी नहीं बोलते मिले। लोग भी बिना रोक टोक वाहनों से मंडी के भीतर प्रवेश कर रहे थे। ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण दोबारा से फैलने लगा है। समाचार लिखे जाने तक मंडी में अव्यवस्था के खिलाफ प्रशासन ने कोई कठोर कार्रवाई नहीं की थी।