जबलपुर। राष्ट्रपति रामनाथ काेविंद और सीजेआई एसए बोबड़े शनिवार को सुबह 9.30 बजे जबलपुर आ जाएंगे। राष्ट्रपति डुमना से सड़क मार्ग से सीधे सर्किट हाउस नंबर एक जाएंगे। वहां से फिर सुबह 11 बजे मानस भवन को रवाना होंगे। दोपहर 12 बजे वे फिर सर्किट हाउस जाएंगे। यहां से शाम 7.00 बजे ग्वारीघाट नर्मदा महाआरती में शामिल होंगे।
रात्रि में 7.45 बजे मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय परिसर स्थित ओवल हॉल आयोजित भोज व सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे सर्किट हाउस में ही रात्रि विश्राम करेंगे। अगली सुबह 9.20 बजे वे दमोह निकल जाएंगे। वहां से दोपहर दो बजे डुमना एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना हो जाएंगे। आगमन से लेकर विदाई तक राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मौजूद रहेंगी। राज्यपाल शुक्रवार को ही शाम 4.30 बजे पहुंच जाएंगी।
जबलपुर में कई मार्ग नो-वीकल जोन घोषित
राष्ट्रपति के मानस भवन, सर्किट हाउस, ग्वारीघाट और हाईकोर्ट के कार्यक्रम को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। सभी ऊंची बिल्डिंगों पर सशस्त्र जवान तैनात रहेंगे। सर्किट हाउस के चारों ओर सुरक्षा का अभेद्य कवच रहेगा। मानस भवन से जुड़ने वाले मार्गों को नो-वीकल जोन घोषित कर दिया गया है।
इस पर सिर्फ वीवीआईपी वाहन ही प्रवेश कर पाएंगे। सीजेआई बोबडे, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम शिवराज सिंह भी राष्ट्रपति के साथ ग्वारीघाट नर्मदा महाआरती में शामिल होंगे।
IG चौहान पूरे कार्यक्रम के सुरक्षा अधिकारी
आईजी भगवत सिंह चौहान को पूरे कार्यक्रम का सुरक्षा अधिकारी बनाया गया है। वीवीआईपी का सुरक्षा घेरा त्रिस्तरीय होगा। आईजी या एसपी प्रभारी होंगे। राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए सेना के भी एडीसी रहेंगे। राष्ट्रपति, सीजेआई, राज्यपाल और सीएम का काफिला एयरपोर्ट से शहर पहुंचेगा। काफिले में सबसे आगे पुलिस का वार्नर वाहन होगा, जो वीवीआईपी के आने की जानकारी देगा।
20 मिनट पहले ही उन रास्तों पर बेरीकेटिंग कर ट्रैफिक रोक दिया जाएगा। राइट टाउन स्टेडियम में वाहनों की पार्किंग होगी। बास्केटबॉल ग्राउंड से लेकर स्टेडियम में डोम लगा दिया गया है। राष्ट्रपति के पूरे कार्यक्रम पर सीसीटीवी कैमरा, ड्रोन कैमरा से नजर रखा जाएगा।