इंदौर। इंदौर संभाग के खरगोन जिला कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी के आदेशानुसार जिले में कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए 31 मार्च तक जिले की सभी शिक्षण संस्थाओं में अध्ययन करने वाले कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों का अवकाश रहेगा। इसके अलावा सभी कोचिंग संचालकों को भी निर्देशित किया है कि वे भी इस अवधि में अपनी कोचिंग शिक्षण संस्थान बंद रखें।
हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं का संशोधित कार्यक्रम जारी
माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्य प्रदेश, भोपाल द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट परीक्षा (नियमित/स्वाध्यायी) वर्ष 2021 के परीक्षा कार्यक्रम की तिथियों में आंशिक संशोधन किया गया है। नवीन संशोधित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार अब हाईस्कूल परीक्षा 30 अप्रैल से 19 मई 2021 एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा 1 मई से 21 मई, 2021 तक आयोजित की जायेगी।
इसी प्रकार माध्यमिक शिक्षा मण्डल की वर्ष 2021 की हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी/हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पाठयक्रम परीक्षा/शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण एवं विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (डीपीएसई) के परीक्षा कार्यक्रम में भी संशोधन किया गया है। संशोधित परीक्षा कार्यक्रम अनुसार हाईस्कूल परीक्षा अब 30 अप्रैल से 19 मई 2021 तथा हायर सेकेण्डरी परीक्षा 1 मई से 21 मई, 2021 तक संचालित की जाएगी। संशोधित परीक्षा कार्यक्रम मण्डल की वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर भी देखा जा सकता है।