भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश ने 10वीं हाई स्कूल एवं बारहवीं हायर सेकेंडरी स्कूल सहित व्यवसायिक पाठ्यक्रम, पूर्व प्राथमिक प्रशिक्षण पत्र उपाधि एवं शारीरिक प्रशिक्षण परीक्षा के नियमित छात्रों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाओं का नया टाइम टेबल जारी कर दिया है।
MPBSE 10th-12th practical exam new time table
Madhya Pradesh Board of Secondary Education, मध्य प्रदेश द्वारा दिनांक 5 मार्च 2021 को जारी आदेश के अनुसार 'प्रायोगिक परीक्षाओं के संदर्भ में जारी आदेश क्रमांक 1486/गोपनीय/2021, दिनांक 26.02.2021 को अधिक्रमित करते हुये वर्ष 2021 की हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी परीक्षा एवं हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम, पूर्व प्राथमिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि एवं शारीरिक प्रशिक्षण परीक्षा के नियमित छात्रों की प्रायोगिक परीक्षायें उनसे संबंधित अध्ययनरत शालाओं में तथा स्वाध्यायी छात्रों की प्रायोगिक परीक्षायें परीक्षा केन्द्र में ही दिनांक 30 अप्रैल से 18 गई 2021 तक नियमित छात्रों की प्रायोगिक परीक्षायें अध्ययनरत संस्था में 17 अप्रैल से 27 अप्रैल 2021 के मध्य सम्पन्न की जाएगी।
प्रायोगिक परीक्षाओं का संचालन सुव्यवस्थित रूप से निर्धारित समयावधि में सम्पन्न किये जाने हेतु निम्नानुसार कार्यक्रम घोषित किया जाता है।
परीक्षा का नाम: हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी एवं हा.से. व्यावसायिक पाठ्यक्रम पूर्व प्राथमिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि एवं शारीरिक प्रशिक्षण परीक्षा वर्ष 2021 (नियमित एवं स्वाध्यायी)
प्रायोगिक परीक्षायें सम्पन्न करवाने की अवधि: नियमित छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा 17 अप्रैल से 27 अप्रैल 2021 के मध्य संस्था में। (ii) स्वाध्यायी छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा केन्द्र में दिनांक 30 अप्रैल से 18 मई 2021 के मध्य संपन्न होगी।
समन्वयक शाला में प्रायोगिक अंक प्राप्त होने की तिथि: संबंधित संस्था की समस्त विषयों की प्रायोगिक परीक्षा सम्पन्न होने से अगले दिन नियमित हेतु(i) 28 अप्रैल 2021 (ii) स्वाध्यायी हेतु 19 मई 2021
संभागीय कार्यालय द्वारा समन्वयक संस्था से अंक प्राप्त करने का विवरण: नियमित छात्रों के अंक नियमित 28 अप्रैल एवं स्वाध्यायी छात्रों के अंक 19 मई 2021 तक 22समन्वय संस्था से संभागीय अधिकारी अपने कर्मचारी भेजकर अंक प्राप्त करेंगे।
संभागीय कार्यालय से मुख्यालय में अंक प्राप्त होने की अंतिम तिथि: नियमित हेतु 30.04. 2021 व स्वाध्यायी हेतु 22.05.2021