MP BUDGET से कर्मचारी संघ नाराज, 10 लाख कर्मचारियों में रोष - MP EMPLOYEE NEWS

जबलपुर
। मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय महामंत्री योगेंद्र दुबे ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि प्रदेश के कर्मचारियों को सरकार द्वारा बजट में कोई भी लाभ नहीं दिया गया। प्रदेश के लगभग 10 लाख कर्मचारी जिसमें निगम, बोर्ड मंडल, अर्ध शासकीय कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। 

बजट से क्या उम्मीदें थीं कर्मचारियों को

महंगाई भत्ता, रोकी गई वेतन वृद्धि, सातवें वेतन मान रोका गया एरियर्स की बकाया राशि मुख्यमंत्री चिकित्सा योजना का लाभ, आयुष्मान चिकित्सा योजना, आवास भत्ता वृत्ति कर मे कटौती, नवीन पेंशन योजना का लाभ लेने वाले कर्मचारियों को सरकार द्वारा 14% की जगह 10% की अंशदान मिल रहा है। सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ कोरोना योद्धाओं को 10 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि देने के लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं किया गया है।

मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय महामंत्री योगेन्द्र दुबे, अर्वेन्द्रराजपूत अवधेश तिवारी संजय यादव अटल उपाध्याय नरेंद्र दुबे आलोक अग्निहोत्री मुकेश सिंह दुर्गेश पांडेय वीरेंद्र चंदेल एसपी बाथरे चंदू जाऊलकर आशुतोष तिवारी बलराम नामदेव मुन्ना लाल पटेल सुरेंद्र जैन डा संदीप नेमा बृजेश मिश्रा चूरामन गुर्जर सीएन शुक्ला तुषरेन्द्र सिंह अमित गौतम मो.तारीक धीरेंद्र सोनी प्रियांशु शुक्ला संतोष तिवारी महेश कोरी आदि ने सरकार के कर्मचारी विरोधी बजट की घोर निंदा की है ।कर्मचारी हित में लाभ नहीं दिए गए तो संघ द्वारा उग्र आंदोलन का रास्ता अपनाया जावेगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });