MP COLLEGE 2021-22 की एडमिशन प्रक्रिया कब से शुरू होगी, पढ़िए

Bhopal Samachar
भोपाल
। मध्यप्रदेश में संचालित 8 सरकारी यूनिवर्सिटी से संबंधित 500 सरकारी कॉलेजों में लगभग 200000 स्टूडेंट्स के लिए एडमिशन की प्रक्रिया निर्धारित कर ली गई है। उच्च शिक्षा विभाग ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया मई 2021 से शुरू होगी। एंट्रेंस एग्जाम के बाद ही एडमिशन दिया जाएगा।

प्रोफेशनल कोर्सों में बिना टेस्ट के नहीं होगा एडमिशन

उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से कहा गया है कि इस बार यानि कि 2021-22 सत्र में बिना एंट्रेंस एग्जाम के किसी भी छात्र को प्रोफेशनल कोर्सों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। ग्रेजुएशन सहित सभी प्रोफेशनल कोर्सों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन एंट्रेंस एग्जाम आयोजित कराए जाएंगे। इस संबंध में 20 अप्रैल को सभी कॉलेजों के प्राचार्यों के साथ एक मीटिंग भी बुलाई गई है।

8 सरकारी विश्वविद्यालयों और 500 कॉलेजों में दिया जाएगा प्रवेश

मौजूदा समय में मध्य प्रदेश में कुल 8 सरकारी विश्वविद्यालय हैं। जिनसे संबंधित 500 के करीब शासकीय कॉलेज हैं, जिनमें कुल 1 लाख 67 हजार 360 सीटें हैं। इन सभी सीटों पर छात्रों को मेरिट के आधार पर एडमिशन दिया जाता है। हालांकि बीते वर्ष कोरोना महामारी की वजह से सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में मेरिट के आधार पर ही प्रवेश दिया गया था।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!