भोपाल। मध्य प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को सभी प्रकार के अपडेट के लिए अपने कॉलेज की वेबसाइट पर बार-बार विजिट पड़ेगा नहीं करना पड़ेगा। उन्हें सारे अपडेट उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप के अंदर मिलेंगे। उच्च शिक्षा विभाग में पूरा नेटवर्क तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
व्हाट्सएप के माध्यम से जानकारी के आदान-प्रदान का जिम्मा इंदौर के ओल्ड जीडीसी कॉलेज (शासकीय माता जीजाबाई कॉलेज) को दिया गया है। ओल्ड जीडीसी प्रदेश के सभी कॉलेजों के प्राचार्यों का एक WhatsApp ग्रुप बनाएगा और प्राचार्य अपने कॉलेज में नोडल अधिकारी की नियुक्ति करेंगे। नोडल अधिकारी की मदद से सभी कॉलेजों के स्टूडेंट्स, प्रोफ़ेसर और प्रिंसिपल को ग्रुप में जोड़ा जाएगा।
इस व्हाट्सएप ग्रुप नेटवर्क के जरिए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सभी प्रकार की सरकारी योजनाएं, स्कॉलरशिप, संबल, मेधावी और गांव की बेटी जैसी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इन योजनाओं से जुड़े तमाम निर्देश भी इन्हीं ग्रुप की मदद से शेयर किए जाएंगे, जिससे छात्रों को आसानी से जानकारी मिल सके।