भोपाल। मध्यप्रदेश में कॉलेजों की परीक्षा ओपन बुक पद्धति से आयोजित की जाएगी। यह जानकारी उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने दी है। परीक्षाओं का आयोजन मई 2021 से शुरू किया जाएगा। स्टूडेंट्स अपने घर पर बैठकर ओपन बुक मेथड से एग्जाम में पार्टिसिपेट कर सकते हैं।
MP COLLEGE EXAM फाइनल ईयर ऑफलाइन होंगी
मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया कि स्नातक अंतिम वर्ष एवं स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित की जाएगी। कोरोनावायरस की गाइडलाइन का पालन करते हुए परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। परीक्षाओं का आयोजन जून के महीने में किया जाएगा।
फाइनल ईयर ऑफलाइन परीक्षा के विद्यार्थियों को हॉस्टल सुविधा देंगे
मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि मध्य प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों ने अलग-अलग टाइम टेबल जारी किया था परंतु उच्च शिक्षा विभाग की बैठक में हमने फैसला लिया है कि सभी विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं एक साथ आयोजित की जाएंगी। जो विद्यार्थी दूसरे शहरों से परीक्षा देने आएंगे उनके लिए हॉस्टल की सुविधा उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा की जाएगी।